Latest News

Result of Train Manager (Goods Guard) Departmental Exam

कई और रेलवे स्टेशनों के बदले जाएंगे नाम, क्या आपका शहर भी इस लिस्ट में?

February 7, 2019, 10:09 AM
Share

देश भर में कई रेलवे स्टेशनों के नाम जल्द ही बदलने वाले हैं. पिछले दिनों मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलकर दीन दयाल उपाध्याय करने के बाद रेलवे ने इलाहाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन का नाम प्रयागराज करने की औपचारिकता भी पूरी कर ली है. जल्द ही इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी. राज्य सरकारों और सांसदों से लगातार मिल रहे इस तरह के सुझाव पर काम करने में रेलवे को खासी दिक्कत आती है इसलिए रेलवे ने एक साथ देश भर के कई रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने का फैसला किया है.

दरअसल, किसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने पर रेलवे को रिजर्वेशन सिस्टम, कोडिंग सिस्टम, आईआरसीटीसी के सॉफ्टवेयर समेत सात जगहों पर बदलाव करने पड़ते हैं और बार-बार सॉफ्टवेयर में बदलाव पर रेलवे को खासी मशक्कत करनी पड़ती है. जिस पर रेलवे को काफी पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं. बार-बार की इस मशक्कत से बचने के लिए रेलवे ने गृह मंत्रालय के माध्यम से राज्य सरकारों से उन स्टेशनों की लिस्ट मांगी है जिनके शहरों, जिला मुख्यालयों के नाम या तो अलग या हाल फिलहाल में बदले गए हैं.

Source – News 18

Share

This entry was posted in 1 Rail News, Public Facilities, Railway Employee