जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस सहित 10 ट्रेन निरस्त, कामायनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी

रेलवे द्वारा इस खंड पर चल रहीं कुछ ट्रेनों को निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त एवं मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है।

HIGHLIGHTS

  1. बुदनी-बरखेड़ा के मध्य तीसरी रेलवे लाइन कार्य के चलते ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित
  2. 27 नवंबर से नौ दिसंबर तक ट्रेनें रहेगी निरस्त
  3. कार्य पूर्ण हो जाने पर गाड़ियों के परिचालन में सुधार होगा

भोपाल मंडल के भोपाल-इटारसी रेल खंड पर बुदनी-बरखेड़ा (घाट सेक्शन) के मध्य तीसरी लाइन चालू करने के लिए 27 नवंबर से नौ दिसंबर (13 दिन) तक बुदनी, मिडघाट, चौका एवं बरखेड़ा स्टेशनों पर कार्य किया जाना है। कार्य पूर्ण हो जाने पर गाड़ियों के परिचालन में सुधार होगा। इस दौरान रेलवे द्वारा इस खंड पर चल रहीं कुछ ट्रेनों को निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त एवं मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है।

ट्रेन 01885 बीना-दमोह अनारक्षित एक्सप्रेस 27 नवंबर से नौ दिसंबर तक तथा ट्रेन 01886 दमोह-बीना अनारक्षित एक्सप्रेस 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।

ट्रेन 22161 भोपाल-दमोह राज्य रानी एक्सप्रेस 27 नवंबर से नौ दिसंबर तक तथा ट्रेन 22162 दमोह-भोपाल राज्य रानी एक्सप्रेस 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।

ट्रेन 12191-92 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 27 नवंबर से 12 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।

ट्रेन 18233-34 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 12 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन एवं निरस्त की जाने वाली ट्रेन

ट्रेन 11071-72 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस कामायनी एक्सप्रेस 27 नवंबर से छह दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होते हुए गंतव्य को जाएगी एवं सात दिसंबर से नौ दिसंबर तक निरस्त रहेगी।

यह ट्रेन बहाल रहेगी

ट्रेन 11601-02 बीना-कटनी-बीना मेमू स्पेशल को बहाल कर दिया गया है।