रेल कर्मचारियों को अब मिलेगा रिलायंस जियो कनेक्‍शन, 6 साल से एयरटेल की सेवाएं ले रहा था रेलवे

October 29, 2018, 10:53 AM
Share

रेलवे कर्मचारियों को अपनी सेवाएं देने के लिए चार टेलीकॉम कंपनियां जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल जैसी दिग्गज कंपनियां सामने थीं।

रिलायंस जियो इन्फोकॉम एयरटेल और वोडाफोन को पछाड़कर देश के सबसे बड़े और सबसे अधिक मांग वाले उद्यम भारतीय रेलवे के लिए अपनी सेवाएं देने वाले टेलीकॉम के रूप में उभरा है। इससे पहले पिछले छह सालों तक एयरटेल भारतीय रेलवे के 3.78 लाख कर्मचारियों को अपनी सेवाएं देता रहा है। रेलवे कर्मचारियों को अपनी सेवाएं देने के लिए चार टेलीकॉम कंपनियां जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल जैसी दिग्गज कंपनियां सामने थीं। टेंडर हासिल करने वाली कंपनी को तीन साल के लिए रेलवे कर्मचारियों को अपनी सेवाएं देनी थीं और इसके बिल का भुगतान सरकार द्वारा किया जाना है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे की मौजूदा व्यवस्था के तहत करीब 100 करोड़ रुपए इन बिलों का भुगतान करने के लिए रखे गए हैं।

Source – GovtEmployee

Share

This entry was posted in 2 Railway Employee, Railway Employee