पश्चिम मध्य रेल से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं में विस्तार

September 23, 2024, 5:26 PM
Share

जबलपुर 20 सितम्बर। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ टर्मिनेट होने वाली दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं की अवधि को दिसंबर 2024 तक विस्तार करने का निर्णय लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों के विस्तारित अवधि का रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से 24 सितम्बर 2024 से आरक्षण की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
जबलपुर-पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 02132 जबलपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 06.10.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 29.12.2024 तक चलेगी। (13 सेवाएं) ट्रेन संख्या 02131 पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 07.10.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 30.12.2024 तक चलेगी। (13 सेवाएं)
रीवा-सीएसएमटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 02187 रीवा-सीएसएमटी साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 03.10.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक
26.12.2024 तक चलेगी। (13 सेवाएं) ट्रेन संख्या 02188 सीएसएमटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 04.10.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 27.12.2024 तक चलेगी। (13 सेवाएं)
उपर्युक्त ट्रेनों के समय, कोच कंपोजिशन और ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
उपर्युक्त स्पेशल ट्रेनों के समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए, कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएँ या NTES ऐप डाउनलोड करें।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन स्पेशल ट्रेन सेवाओं की विस्तारित सेवाओं का लाभ उठाएँ।

Share

This entry was posted in 1 Rail News, General - Public