Latest News

Shri Ram Karan Yadav takes over as General Manager, Central Railway

दिल्ली में आखिर कितने रेलवे स्टेशन हैं?

October 26, 2023, 9:30 AM
Share

How many railway stations in Delhi: वैसे तो छोटे शहरों में या 1 या फिर 2 रेलवे स्टेशन ही होते हैं, लेकिन दिल्ली में तो कई स्टेशन हैं. आज हम आपको नाम के साथ में बताएंगे कि दिल्ली शहर में छोटे-बड़े मिलाकर कुल कितने रेलवे स्टेशन है.

Delhi Railway Station: दिल्ली में आखिर कितने रेलवे स्टेशन हैं? इसके बारे में शायद ही आपको पता नहीं होगा. वैसे तो छोटे शहरों में या 1 या फिर 2 रेलवे स्टेशन ही होते हैं, लेकिन दिल्ली में तो कई स्टेशन हैं. आज हम आपको नाम के साथ में बताएंगे कि दिल्ली शहर में छोटे-बड़े मिलाकर कुल कितने रेलवे स्टेशन है.

वैसे तो इस बात का अनुमान लगाना सभी के लिए काफी मुश्किल है. बता दें दिल्ली में छोटे-बड़े सभी स्टेशनों को जोड़ा जाए तो देश की राजधानी में 46 रेलवे स्टेशन है. शायद आप ये सुनकर चौंक गए होंगे, लेकिन यह सच है कि दिल्ली में शहर में सब मिलाकर 46 रेलवे स्टेशन है.

3 कैटेगिरी में बंटे हैं रेलवे स्टेशन

ज्यादातर ट्रेनें कुछ चुनिंदा रेलवे स्टेशन पर ही जाती हैं. रेलवे विभाग की तरफ से दिल्ली में स्टेशनों को 3 कैटेगिरी में बांटा गया है. इसमें A1 कैटेगिरी में 4 रेलवे स्टेशन आते हैं. इसके अलावा A कैटेगिरी में 4 रेलवे स्टेशन है वहीं, 38 स्टेशन माइनर कैटेगिरी में आते हैं.

किस कैटेगरी में कौन सा रेलवे स्टेशन

A1 कैटेगिरी में आने वाले स्टेशन कौन से हैं?
>> आनंद विहार टर्मिनल
>> दिल्ली जंक्शन
>> हज़रत निज़ामुद्दीन
>> नई दिल्ली

A कैटेगिरी में आने वाले स्टेशन कौन से हैं?
>> आदर्श नगर
>> दिल्ली छावनी
>> दिल्ली सराय रोहिल्ला
>> दिल्ली शाहदरा

Minor कैटेगिरी में आने वाले स्टेशन-
>> आजादपुर
>> बादली
>> बिजवासन
>> बरार स्क्वायर
>> चाणक्‍यपुरी
>> दयाबस्ती
>> दिल्ली इंद्रपुरी
>> दिल्ली किशनगंज
>> दिल्ली सफदरजंग
>> घेवरा
>> गोकुलपुरी सबोली हॉल्ट
>> होलंबी कलां
>> खेड़ा कलां
>> कीर्ति नगर
>> लाजपत नगर
>> लोधी कॉलोनी
>> मंडावली-चंदर विहार
>> मंगोलपुरी
>> मुंडका
>> नांगलोई
>> नारायणा विहार
>> नरेला
>> ओखला
>> पालम
>> पटेल नगर
>> प्रगति मैदान
>> सदर बाजार
>> सरदार पटेल मार्ग
>> सरोजिनी नगर
>> सेवा नगर
>> शाहाबाद मोहम्मदपुर
>> शकूरबस्ती
>> शिवाजी ब्रिज
>> सब्जीमंडी
>> तिलक ब्रिज
>> तुगलकाबाद
>> विवेकानन्द पुरी
>> विवेक विहार

अपग्रेड किए जाएंगे 13 स्टेशन

बता दें इन स्टेशनों का इस्तेमाल सुपरफास्ट ट्रेनें या फिर एक्स्प्रेस के आवाजाही के लिए किया जाता है. इनमें से कई रेलवे स्टेशन मालगाड़ी या फिर लोकर ट्रेन के लिए भी किया जाता है. रेलवे ने जनवरी में ही इन 46 मे से 13 स्टेशनों को अपग्रेड करने का फैसला लिया है.

Share

This entry was posted in 1 Rail News, General - Public, General, Public Facilities