किस स्टेशन पर यह सुविधा
ये इकोनॉमी मिल स्टॉल उदयपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर राणा प्रताप नगर छोर और हिम्मतनगर छोर पर बनाए गए हैं जहां ट्रेन के सामान्य श्रेणी के डिब्बे रुकते हैं। वहीं, अजमेर और आबू रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के अलग-अलग छोर पर ये स्टॉल लगाए गए हैं।
रेलवे के इकोनॉमी मिल में क्या मिलेगा?
रेलवे के इस 20 रुपये के इकोनॉमी मील में 7 पूड़ी, आलू की सब्जी और अचार होगा। इसकी शुरुआत उदयपुर सिटी स्टेशन पर हो चुकी है। इसी के साथ स्नैक्स कॉम्बो मिल की सुविधा भी 50 रूपये में दी जा सकती है।
वहीं, 50 रुपये के कॉम्बो मील में आप राजमा-चावल, खिचड़ी, कुलचे छोले, छोले-भटूरे, पावभाजी या मसाला डोसा ले सकते हैं। इसके अलावा 200 मिलीलीटर पानी का एक गिलास भी 3 रुपये में मिलेगा। आमतौर पर यात्रियों को पानी की एक बोतल के लिए 20 रुपये खर्च करने पड़ते हैं।