Latest News

Shri Ram Karan Yadav takes over as General Manager, Central Railway

Answer of Important Question for Loco Pilot (Running Staff)

January 17, 2021, 7:16 PM
Share

रनिंग स्टाफ (Running Staff) सबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न के उत्तर एवं स्पष्टीकरण


 प्रश्न . में लाइन कार्यरत रनिंग स्टाफ के लिए कॉल बुक या कॉल नोटिस क्या है ?

उत्तर :- निर्धारित विश्राम की अवधि पूर्ण होने पर कॉल बुल के निर्धारित प्रारूप में, गाड़ी कार्य करने हेतु गाड़ी का नाम, स्थान, समय, दिशा एवं लोको नंबर, लिखित विवरण के साथ एक कॉल बाय (रेल सेवक ) के द्वारा ALP / LP / GD को दिया जाने वाला सूचना है, जिसे ALP /LP/GD स्वीकार करता है और सूचना के अनुसार उपस्थित होत है, इसे ही कॉल नोटिस कहा जाता है वर्तमान समय में कॉल बाय के जगह CUG के व्दारा कॉल नोटिस दिया जाता है और (बिना किसी

ठोस कारण के) अस्वीकार करने पर अनुशासनिक कार्यवाही  किया जाता है। 

प्रश्न.  कॉल नोटिस / कॉल बुक स्वीकार करने के कितने समय के अंदर निर्धारित स्थान पर उपस्थित होना पड़ता है ?

उत्तर :- यदि आदेशित गाड़ी के निर्धारित समय के पूर्व पर्याप्त समय पर अर्थात 2 घंटा पूर्व कॉल नोटिस दिया जाता है तो सामान्यतः 2 घंटा के अंत तक  Sign On करना अनिवार्य होता है। 

प्रश्न  .   2 घंटा का तैयारी / बुलावा समय क्या है?

उत्तर : – कॉल नोटिस /कॉल बुक दिये जाने पर मेन लाइन गाड़ी कार्य करने हेतु निर्धारित स्थान एवं समय पर आने के लिए रनिंग स्टाफ को जो समय दिया जाता है,उसे तैयारी / बुलावा समय कहते है जो 2 घंटा का होता है इस 2 घंटा के अंत तक Sign On करना अनिवार्य होता है। 

 प्रश्न –   2 घंटा का तैयारी / बुलावा समय सभी रनिंग स्टाफ को क्यों दिया जाता है ?

उत्तर :-   2  घंटा का तैयारी / बुलावा समय सभी रनिंग स्टाफ को नही दिया जाता हैयह समय उन रनिंग स्टाफ को दिया जाता है जो H.Q. से गाड़ी कार्य करते हुए बाहर जाते है और outstation में सिर्फ 6/8  घंटा Rest  कर बाहर से H.Q आते है। कार्य स्थल (रनिंग ट्रेन में) अति आवश्यक जरूरत के समान नही रहता है, ड्यूटी के घंटा सुनिश्चित नही रहता है वापस H. Q. कब आएंगे यह भी सुनिश्चित नही रहता है,इन सभी कारणों के लिए 2 घंटा का तैयारी समय दिया जाता है ताकी रास्ते के लिए आवश्यक सभी तैयारी कर सके।

प्रश्न 5 . क्या रनिंग स्टाफ को दिया जाने वाला 2 घंटा का तैयारी / बुलावा समय विश्राम की अवधि में है या विश्राम का भाग है ?

उत्तर :- ऐसे रनिंग स्टाफ, जो शिड्यूल ड्यूटी (रोस्टर) के अंतर्गत कार्य करते है और DailyH. Q. Rest लेता है, उसके लिए 2 घंटा का तैयारी / बुलावा समय उसके H.Q. Rest में ही होती है, परन्तु ऐसे रनिंग स्टाफ जो H.Q. Rest के बाद H.Q. से बाहर गाड़ी कार्य करते हुए जाते है और बाहर से H.Q आते, उनके लिए Scale of H.Q Rest 16 घंटा होता है और 16 H. Q. Rest पूर्ण होने पर 2 घंटा का तैयारी / बुलावा समय देते हुए ही आगे का ड्यूटी लगाने का प्रावधान है। इसके लिए 2 घंटा का तैयारी / बुलावा समय Scale of Rest के अतिरिक्त है अर्थात 2 घंटा का तैयारी समय रेस्ट का भाग नही है 

प्रश्न . कौन – सा ड्यूटी करने वाले रनिंग स्टाफ को 2 घंटा का तैयारी समय देने का प्रावधान है ?

उत्तर :- ऐसे रनिंग स्टाफ जो H. Q. से बाहर एवं बाहर से H. Q. को ओर गाड़ी कार्य करते है और Daily H. Q. Rest नही लेते है, उनके लिए 2 घंटा का तैयारी समय Scale of Rest के अतिरिक्त देने का प्रावधान है। 

प्रश्न . कौन – से ड्यूटी करने वाले रनिंग स्टाफ को 2 घंटा का तैयारी समय देने का प्रावधान नही है ?

उत्तर : रोस्टर एवं शिड्यूल ड्यूटी जैसे शंटिंग ड्यूटी सबरवन ड्यूटी, ब्लास्ट एवं मेटेरियल ड्यूटी, पायलट ड्यूटी, घाट में बैंकर ड्यूटी,  इत्यादि करने वाले रनिंग स्टाफ को 2 घंटा का तैयारी समय देने का प्रावधान नही है क्योंकि 8 घंटा ड्यूटी के पूर्व तथा ड्यूटी के बाद daily H. Q. Rest दिया जाता है। 

प्रश्न . Outstation में सिर्फ 6/8 घंटा ही विश्राम रनिंग स्टाफ को क्यों दिया जाता है ?

उत्तर :- दिन में 24 घंटा के अंतर्गत 8 घंटा ड्यूटी, 8 घंटा रेस्ट तथा 8 घंटा पारिवारिक एवं सामाजिक कार्य हेतु विभाजन किया गया है। 8 घंटा ड्यूटी के बाद 16 घंटा रेस्ट के लिए अधिकृत होता है, परन्तु रनिंग रूम में पारिवारिक एवं सामाजिक कार्य नही होने के कारण 16 घंटा में से सिर्फ विश्राम का भाग 8 घंटा ही दिया जाता है, पारिवारिक एवं सामाजिक कार्य के लिए आबंटित 8 घंटा का कटौती होता है, उसे H. Q. Rest के साथ दिया जाना चाहिए।

नोट – HPC के रिपोर्ट के पेज 159 / 160 में उल्लेखित है कि कम से कम 6 घंटा लगातार सोना अनिवार्य होता है इसके अतिरिक्त Sign  off  स्थान से रनिंग रूम जाने में फ्रेश होने, खाना खाने में समय लगता है, जो लगभग 2 घंटा होता है इस लिए HPC अपने रिपोर्ट के पेज 161 में सिफारिश किया कि Running Room Rest minimum 8 घंटा होना चाहिए। परंतु वर्तमान में इसे रेलवे बोर्ड अस्वीकार किया है।

प्रश्न . कौन – कौन से दस्तावेज / सामग्री से यह साबित होता है कि 2 घंटा का तैयारी / बुलावा समय देने का  प्रावधान है?

उत्तर :- मेन लाइन कार्यरत रनिंग स्टाफ का Prescribed Adequate / minimum  H.Q. Rest or Outstation Rest के पूर्ण होने पर ड्यूटी पर आने हेतु 2 घंटा का कॉल टाइम और तैयारी समय देना है , इसके लिए निम्नलिखित दस्तावेज है 

1) Traction rolling stock (operation ) के  crew management & training के पारा 1.3.1 

2) Rolling stock (operation ) के अंतर्गत man power & motive power planning के पारा 2.2.1 

3) भारतीय रेल इनिस्टीटयूट ऑफ़ इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग नासिक से प्रकाशित Journal IV (1994 -3) , subject – Loco crew management information system के अंतर्गत पारा 2.4 और 2.5 

4) दिनांक 8 /11 / 2005 के हैदराबाद के CAT का आदेश No. 149 / 03 & 801 / 04 के पेज

5) दिनांक 28 /11 /2005 को मध्य रेलवे के सोलापूर मंडल से निर्गत पत्रांक सोला / लोको / कार्य के घंटे अंतर्गत उल्लेखित है कि H. Q. Rest 16 घंटा + 2 घंटा तैयारी समय तथा रनिंग रूम कम से कम Rest 6 घंटा + 2 घंटा का तैयारी समय 

6) दिनांक 10 / 2/ 2011 को 10 घंटा ड्यूटी के सन्दर्भ में पश्चिम रेलवे रेल प्रशासन तथा यूनियनों के बीच  हुआ मीटिंग के मिनट कि After availing rest of 12 hours / 30hours call will be served. 

7) दिनांक 14 / 6 / 2012 को SPAD रोकथाम के सन्दर्भ में निर्गत निर्देश के पारा C (16) 

प्रश्न .  घंटा का तैयारी समय / बुलावा समय / बुलावा समय के विवाद के ऊपर क्या किसी न्यायालय व्दारा स्पष्ट किया गया है ?

उत्तर :- दिनांक 8. 11. 2005 के हैदराबाद CAT के OA No. 149 / 03 तथा 801 / 04 के पेज 9 के अंतर्गत यह स्पष्ट किया गया है कि मिनिमम HQ Rest 16 घंटा तथा Outstation विश्राम 6 घंटा है और इसके अतिरिक्त 2 घंटा का तैयारी समय भी है जिसका कटौती सामान्यत नही किया जा सकता है 

NOTE – निर्धारित विश्राम की अवधि पूर्ण होने के 2 घंटा पहले कॉल करने से रेस्ट में कटौती होता है रेस्ट में कटौती करने से नींद में कटौती होता है, जिसका बुरा प्रभाव स्टाफ के स्वास्थ्य पर पड़ता है और संरक्षा भी बाधित होता है, जिससे गाड़ी परिचालन के दौरान असामान्य घटना होने की सम्भावना रहती है 

प्रश्न .  विश्राम की अवधि पूर्ण होने के 2 घंटा पूर्ण कॉल करने से कौन – कौन से नियम और निर्देशों का उल्लंघन होता है ?

उत्तर :- मेन लाइन कार्यरत रनिंग स्टाफ के लिए निर्धारित विश्राम की अवधि पूर्ण होने के 2 घंटा पहले कॉल करने से निम्नलिखित नियमो एवं निर्देशों का उल्लंघन होता है 

i.      HOER के अंतर्गत सबसिडयरी इंस्ट्रकशन 1961 के उप निर्देश 17 (vii) A & 17 (vii)  B का उल्लंघन होता है। 

ii.        Rly Act 1989  के पारा 133 (2) (i) का उल्लंघन होता है 

iii.      HOER , 2005 के नियम 12 (3) का उल्लंघन होता है 

 

iv.      दिनांक 13 / 4 / 1972 & 23 / 08 / 1972 के रेलवे बोर्ड का निर्देश 

v.       रेलवे द्वारा लिखित सामग्री (लिंक बनाने के सन्दर्भ में), पारा 1.3.1 तथा 2. 2 

vi.       IRIEEN से निर्गत HOER के सामग्री 

vii.       दिनांक 14 /6 / 2012 को रेलवे बोर्ड व्दारा SPAD के सन्दर्भ में निर्गत के पारा – C (16) 

viii.      CRIS में दर्शाया उपलब्धता समय का उलंघन होता है 

 प्रश्न . कौन से विश्राम की अवधि के पूर्ण होने के पहले तथा किस – किस परिस्थिति में कॉल करने का प्रावधान है ?

उत्तर :- मेन लाइन कार्यरत रनिंग स्टाफ के लिए निर्धारित मुख्यालय विश्राम की अवधि के पूर्ण होने के पूर्व तथा कम से कम 6 घंटा का विश्राम पूर्ण होने के बाद दुर्घटना या ब्रेकडाउन के लिए कॉल करने का प्रावधान है.

प्रश्न . कौन से विश्राम की अवधि के पूर्ण होने के पहले तथा  किस – किस परिस्थिति में कॉल करने का प्रावधान नही है ?

उत्तर :- रनिंग रूम रेस्ट तथा आवधिक विश्राम (Periodical Rest) के पूर्ण होने के पूकॉल करने का कोई प्रावधान नही है क्योंकि रनिंग रूम अपने आप में पहले से ही बहुत कम निर्धारित है और आवधिक विश्राम 6 – 7 दिनों के बाद पारिवारिक एवं सामाजिक कार्य तथा स्वयं को तरोताजा होने के लिए दिया जाता है. 

प्रश्न  . Breach of Rest क्या होता है?

उत्तर :- नियमानुसार निर्धारित रेस्ट न देते हुए उसमें कम किया जाता है या रेस्ट पूर्ण होने के पहले ड्यूटी हेतु detailed किया जाता है तो उसे Breach of Rest कहते है अर्थात विश्राम का भंग होना कहते है।

प्रश्न . Breach of Rest किस प्रकार के रेस्ट में किया जा सकता है?

उत्तर :- नियमानुसार निर्धारित मुख्यालय विश्राम (17 (vii ) A) में Sign off  से 6 घंटा पूर्ण होने बाद Breach of Rest किया जा सकता है 

प्रश्न . Breach of Rest करने का प्रावधान किस प्रकार के रेस्ट में नही है?

उत्तर :- नियम  17 (vii ) B तथा RLY Act 1989 के पारा 133 (2) (1) तथा HOER के 2005 के नियम 12 (3) के अंतर्गत निर्धारित Periodical Rest तथा रनिंग रूम में Breach of Rest करने का कोई प्रावधान नही है। 

नोट :- दिनांक 18. 11. 2016 को रेलवे बोर्ड से निर्गत निर्देश के तहत Periodical Rest में Breach of Rest करने का प्रावधान किया गया है परन्तु Bed in night पूरा होने के बाद, लेकिन यह निदेश RLY Act 1989 के पारा 133 (2) (1) तथा HOER 2005 के नियम 12(3) के विरुध्द है 

प्रश्न . Breach of Rest होने से इसके लिए रेलवे ने क्या प्रावधान किया है?

उत्तर :- Breach of Rest होने से Rlyने Breach of Rest Allowance का प्रावधान किया है,जिसे संक्षिप्त में BORA कहते है। परन्तु दिनांक 18. 11. 2016 को निर्गत निर्देश के अंतर्गत Periodical Rest में किया गया Breach of Rest में BORA देने का प्रावधान नही किया गया है। 

प्रश्न. HPC (HOER) Report में 2 घंटा तैयारी समय से संबंधित नियम एवं निर्देशों का क्या सही व्याख्या किया गया है ?

उत्तर :- HPC (HOER) Report में 2 घंटा तैयारी समय से संबंधित नियम एवं निर्देशों का जो इस संकलन में समावेश किया गया है , व्याख्या नही किया गया है और 2 घंटा तैयारी समय देने के संबंध में अस्वीकृति का जो आधार किया है वह मेन लाइन कार्यरत रनिंग स्टाफ के लिए लागू ही नही होता है, बल्कि ऐसे रनिंग स्टाफ के लिए लागू होता है जो 8 घंटा ड्यूटी के पूर्व तथा बाद में Dailyमुख्यालय विश्राम लेते है जैसे LPS , सबरवन  ट्रेन कार्यरत स्टाफ , पायलट स्टाफ , घाट में कार्यरत स्टाफ, TLC, CCOR / PCOR. 

Share

This entry was posted in Loco Pilot General Info