ट्रेन संचालन से लेकर सब कुछ महिलाओं के हवाले

March 9, 2020, 9:21 AM
Share

महिला दिवस पर टाटा-चाकुलिया पैसेंजर ट्रेन में सहायक महिला लोको पायलट नियुक्त हुई। टाटानगर स्टेशन की क्रू लॉबी का कार्यभार भी सहायक महिला लोको पायलट के जिम्मे था। इसके अलावा दो मालगाड़ियों को महिला गार्ड ने झंडी दिखाई, जबकि टाटानगर के टिकट केंद्र की महिला बुकिंग क्लर्क ने यूटीएस ऑन मोबाइल के प्रति जागरूकता अभियान चलाया था। टाटानगर के स्टेशन निदेशक एचक बलमुचू ने यह जानकारी दी। ट्रेन ड्यूटी में केवल महिलाएं: चक्रधरपुर से राउरकेला तक टाटानगर-इतवारी पैसेंजर ट्रेन में सिर्फ महिला रेल कर्मचारियों ने ड्यूटी की। चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष पाठक के आदेश पर महिला लोको पायलट, गार्ड और टिकट निरीक्षक नियुक्त हुई थी। राउरकेला में कई कार्य महिला कर्मचारियों के जिम्मा रहा है। नहीं बना महिला स्टेशन: आदित्यपुर को महिला स्टेशन बनाने की घोषण चक्रधरपुर मंडल रेलवे में दो वर्ष पूर्व वाणिज्य विभाग में हुई थी, लेकिन क्षमता के अनुरूप महिला रेल कर्मचारी सभी श्रेणियों में न मिलने से योजना आगे नहीं बढ़ी। इधर दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन के आदेश पर चार मंडल की कई ट्रेनों में सिर्फ रेलकर्मियों ने ड्यूटी की है।

Source – Hindustan Times

Share

This entry was posted in 2 Railway Employee, General, Railway Employee