रेलवे का ऑफिस सुपरिटेंडेंट 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

February 25, 2020, 8:30 AM
Share

छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (एसईसीआर) कार्यालय में साेमवार को एसीबी ने ऑफिस सुपरिटेंडेंट को 10 हजार रुपए की रिश्तव लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। ऑफिस सुपरिटेंडेंट एस. भट्टाचार्या ने ट्रैकमैन ग्रेड 4 कर्मचारी का टीए बिल पास करने के एवज में 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। फिलहाल एसीबी की ओर से कार्रवाई जारी है। प्रदेश में यह पहला मामला है जब किसी केंद्रीय कर्मचारी को रिश्वत लेते एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा है।

जानकारी के मुताबिक, जवाहर नगर भिलाई निवासी एसईसीआर में ट्रैकमैन ग्रेड 4 के पद पर कार्यरत हैं। आरोप है कि उनका टीए बिल सुचारू करने और यूएसएफडी मशीन से मैदानी इलाके में ट्रांसफर नहीं करने की एवज में ऑफिस सुपरिटेंडेंट एस. भट्टाचार्या ने 25 हजार रुपए की मांग की थी। इसको लेकर उन्होंने सीबीआई रायपुर में शिकायत दर्ज कराई थी। सीबीआई की ओर से इसमें कार्रवाई करने के लिए एसीबी को निर्देशित किया गया। वहीं एक अन्य शिकायत फिर से 17 फरवरी को फिर की गई।

एसीबी ने शिकायत की पुष्टि करने के बाद ट्रैप का आयोजन किया। ट्रैप में पहली किश्त के रूप में 10 हजार रुपए देना तय हुआ। तय समय पर डीएसपी डॉ. प्रशांत शुक्ला के नेतृत्व में टीम भिलाई स्थित रेलवे के कार्यालय पहुंच गई। वहां जैसे ही ट्रैकमैन ने 10 हजार रुपए दिए, वैसे ही एसीबी टीम ने ऑफिस सुपरिटेंडेंट भट्‌टाचार्य को रंगे हाथ धर दबोचा। एसीबी की ओर से आगे की कार्रवाई अभी जारी है।

Source – Bhaskar

Share

This entry was posted in 2 Railway Employee, Railway Employee