रेलवे स्टेशनों पर बनाए जाएंगे स्मार्ट यार्ड, ट्रेन पहुंचते ही सभी पार्ट्स की हो जाएगी जांच

January 27, 2020, 10:24 AM
Share

रेलवे यार्ड में ट्रेनों की मैनुअल जांच होती है। रेलवे बोर्ड की रेलवे स्‍टेशनों पर स्‍मार्ट यार्ड बनाने की योजना है। इलाहाबाद मंडल में पहले कानपुर सेंट्रल फिर इलाहाबाद में बनेगा।

प्रयागराज, जेएनएन। ट्रेनों के यार्ड में प्रवेश करते ही रोलिंग स्टाक (कोच) की एक-एक पार्ट्स की बारीकी से ऑटोमेटिक जांच हो जाए, इसके लिए रेलवे स्टेशनों के यार्ड को स्मार्ट बनाया जाएगा। स्मार्ट यार्ड में हॉट व्हील एक्सेल, लटकते पार्ट्स समेत रोलिंग स्टाक की तत्काल जांच हो जाएगी। अभी ट्रेनों की जांच रेलकर्मी करते हैं यानी जांच मैनुअल है। आंखें से कई बार रोलिंग स्टाक की कमी दिखाई नहीं देती है। इसलिए सिस्टम को अपग्रेड करके स्मार्ट यार्ड बनाए जाएंगे।

रेलवे बोर्ड का रेल दुघर्टनाओं को रोकने पर जोर

रेल दुघर्टनाओं को रोकने पर रेलवे बोर्ड जोर दे रहा है। इसके लिए रेलवे ट्रैक के किनारे नई तकनीक के यंत्र लगाए जा रहे हैं ताकि कहीं पर किसी प्रकार की कोई खामी दिखाई दे तो उसकी तत्काल सूचना और जानकारी मिल जाए। इसके लिए रेलवे ट्रैक पर गश्त करने वाले कर्मचारियों को भी आधुनिक उपकरण दिए जा रहे हैं। उसी कड़ी में अब यार्ड को स्मार्ट बनाने की तैयारी चल रही है। स्मार्ट यार्ड में हॉट व्हील हॉट एक्सेल, दोषपूर्ण बीयङ्क्षरग, लटक रहे पार्ट की तत्काल जांच हो जाएगी। इससे पता चल जाएगा कि किसी कोच में कोई कमी तो नहीं है।

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह का कहना है कि स्मार्ट यार्ड को लेकर अभी रेलवेे बोर्ड स्तर पर विचार-विमर्श चल रहा है। इलाहाबाद मंडल में सबसे पहले स्मार्ट यार्ड कानुपर सेंट्रल स्टेशन पर बनाया जाएगा। उसके पश्चात इलाहाबाद जंक्शन पर स्मार्ट यार्ड बनेगा। स्मार्ट यार्ड से कोचों की सभी खामियों की तत्काल जानकारी हो जाएगी।

Source – Jagran

Share

This entry was posted in Rail Development, General