Latest News

Result of Train Manager (Goods Guard) Departmental Exam

कम दृश्यता के कारण उत्तर रेलवे की 21 ट्रेनें लेट, दिल्ली में गंभीर श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

January 2, 2020, 9:32 AM
Share

लो विजिबिलिटी (कम दृश्यता) के कारण उत्तर रेलवे की 21 ट्रेनें गुरुवार को देरी से चल रही हैं। बुधवार को कोहरे के कारण बनी लो विजिबिलिटी की वजह से कम से कम 29 ट्रेनें देरी से चल रही थीं। भारतीय मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि चार जनवरी तक दिल्ली में ज्यादा शीत लहर नहीं होगी और तापमान में वृद्धि हो सकती है।

हालांकि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगातार ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के डेटा के अनुसार, गुरुवार को आनंद विहार का एक्यूआई 418, आरके पुरम का 426 और रोहिणी का 457 रिकॉर्ड किया गया है।

वैज्ञानिकों के अनुसार दिल्ली और उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठंड बढ़ने की वजह से मंगलवार को हवा के रुख में बदलाव आया है। जो हिमालय से उत्तरी मैदान में ठंडी हवाए लेकर आई हैं। वहीं पूर्व की हवाएं पश्चिम बंगाल और बिहार जैसे राज्यों से बंगाल की खाड़ी की नम हवा लाई हैं।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम की स्थिति एक परिवर्तन के दौर से गुजर रही थी जो पश्चिमी विक्षोभ को प्रभावित कर रहा था। दिल्ली में क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवस्ताव ने बुधवार को कहा, ‘गुरुवार सुबह हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है और आसमान में बादल छाए रहेंगे। हम कुछ दिनों के लिए न्यूनतम और अधिकतम तापमान के बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं। लेकिन पूर्व के कम दवाब वाले क्षेत्र ने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव को कमजोर कर दिया है। यही कारण है कि हम दिल्ली-एनसीआर में बारिश का पूर्वानुमान नहीं लगा पा रहे हैं।’

Source – Amar Ujala

Share

This entry was posted in 2 Railway Employee