Latest News

Result of Train Manager (Goods Guard) Departmental Exam

एजेंट ने 1 मिनट में बुक कर डाले 426 कन्फर्म ट्रेन टिकट, मामला दर्ज

September 17, 2019, 10:11 AM
Share

भारतीय रेलवे में एक मिनट में 426 ऑनलाइन टिकट बुक करने का मामला सामने आया है. IRCTC ने दावा किया है कि अहमदाबाद के एक बुकिंग एजेंट ने एक मिनट से भी कम समय में 426 रेलवे टिकट बुक कर दी. इसके बाद रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) ने टिकट करने वाले एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

IRCTC के दावों की पोल खोलते हुए बुकिंग एजेंट मोहसिन जलियावाला ने 1 मिनट में 426 टिकिट बुक कर दिए. यह हाल उस रेलवे का है जिसमें टिकट पाने के लिए लोग महीनों तक कतारों में लगे रहते हैं.

सवाल उठता है कि अगर एक ही बुकिंग एजेंट एक मिनट के अंदर इतनी टिकटें बुक कर ले और वो भी सभी कन्फर्म टिकट तो जाहिर सी बात है बाकी लोगों को टिकट का मिलना मुश्किल हो जाएगा.

बता दें कि आमतौर पर एक कन्‍फर्म टिकट बुक करने में 90 सेकेंड लगते हैं, ऐसे में एजेंट ने एक मिनट में कैसे यह कारनाम कर दिखाया? कहा जा रहा है कि बिना किसी रेलवे अधिकारी के मिली भगत के यह संभव नहीं है.

अहमदाबाद के मोहसिन ने 11.17 लाख रुपए के 426 टिकट बुक किए. RPF ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. फिलहाल आरोपी फरार है. आरपीएफ इंस्पेक्टर ग्रेसियल फर्नांडिज ने बताया कि इस बुकिंग एजेंट ने एक टिकट 30 से 45 सेकेंड में बुक किया.

उन्होंने बताया कि एक रेलवे टिकट एजेंट अपने निजी आईडी से इतने टिकट बुक नहीं कर सकता. लेकिन इस बुकिंग एजेंट ने कई निजी आईडी का इस्‍तेमाल कर इतने टिकट बुक किए हैं. बुक किए गए 426 टिकटों में से 139 पर अभी यात्रा शुरू नहीं हुई है और उन्हें ब्लॉक कर दिया गया है.

Source – Aaj Tak 

Share

This entry was posted in 1 Rail News