अब स्टेशन पर ट्रेन का इंतज़ार करना नहीं लगेगा बोरिंग, रेलवे दे रहा गेमिंग ज़ोन की सौगात

September 6, 2019, 10:13 AM
Share

रेलवे स्टेशन पर अब ट्रेन का इंतज़ार करना बोरिंग नहीं मजेदार लगेगा. इसके लिए भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को फन ज़ोन (Fun Zone) की नई सौगात देने जा रहा है. इस ज़ोन में बच्चों के खेलने के लिए अलग-अलग गेम्स (Games) की सुविधा दी जाएगी.

भारतीय रेलवे ने नई पहल करते हुए विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर देश का पहला गेमिंग ज़ोन बनाया है. इस गेमिंग जोन में बच्चों के साथ-साथ बड़े लोगों के लिए भी फन एक्टिविटीज के साधन मौजूद हैं. इन गेमिंग ज़ोन्स को WALTAIR DIVISION की पहल पर बनाया गया है.

Source – Zee News 

Share

This entry was posted in Public Facilities