रेलवे (Indian Railway) की इस सुविधा के जरिए बदल सकते हैं यात्रा की तारीख, जानें कैसे उठाएं फायदा

September 4, 2019, 11:29 AM
Share

इंडियन रेलवे (Indian Railway) रेल यात्रियों के लिए आए दिन नई-नई सुविधाएं शुरू करता है. आज की इस रिपोर्ट में भारतीय रेलवे की एक खास सर्विस के बारे में चर्चा करेंगे, जिसके जरिए आप यात्रा की तारीख को बदल सकते हैं. उदाहरण के लिए अगर आपने लखनऊ जाने के लिए 15 सितंबर की टिकट बुक की है, लेकिन किसी वजह से आप उस तारीख को नहीं जा रहे हैं. ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर आप यात्रा की तारीख बदलवा सकते हैं. मतलब ये हुआ कि आप टिकट को कैंसिल कराए बगैर यात्रा की तिथि में बदलाव कर सकते हैं.

IRCTC के जरिए बुक किए गए टिकट में यात्रा की तारीख में नहीं होगा बदलाव
इंडियन रेलवे ने यात्रियों को ये सुविधा दी है कि बुक हुए टिकट की यात्रा की तारीख में बदलाव कर सकें. यात्री इसके लिए रेलवे की वेबसाइट indianrailways.gov.in पर ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं. यात्री इस सुविधा का फायदा कन्फर्म टिकट, RAC और वेटिंग टिकट पर भी उठा सकते हैं. हालांकि यात्रियों को यह सुविधा सिर्फ ऑफलाइन बुक किए गए टिकट पर है. सीधा मतलब है कि रेल यात्री IRCTC के जरिए बुक किए गए टिकट में यात्रा की तारीख में बदलाव नहीं कर पाएंगे.

ट्रेन छूटने से 2 दिन पहले सूचित करना जरूरी
1 स्टेशन से बुक किए गए टिकट में यात्रा की तारीख में एक ही बार बदलाव किया जा सकेगा. टिकट की बुकिंग के बाद यात्रा की तारीख में बदलाव के लिए यात्री को रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट सरेंडर करना पड़ेगा. हालांकि यात्रियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि यात्रा की तारीख में बदलाव ट्रेन छूटने से दो दिन पहले ही हो जाए. रेलवे की इस सुविधा के अलावा यात्री निर्धारित स्टेशन का टिकट होने के बाद भी आगे के स्टेशन तक यात्रा की जा सकती है. यात्रियों को इस सुविधा का फायदा लेने के लिए टिकट चेक करने वाले स्टाफ से संपर्क करना होगा.

Source – NS 

Share

This entry was posted in Public Facilities