Latest News

Result of Train Manager (Goods Guard) Departmental Exam

28 अप्रैल से 13 मई तक 12 ट्रेनें कैंसिल

April 26, 2019, 10:11 AM
Share

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में एक बार फिर से 15 दिनों तक फ्रेट कॉरिडोर मेगा ब्लॉक लगाने का निर्णय रेल प्रशासन ने लिया है। यह ब्लॉक 28 अप्रैल से 13 मई तक दोपहर 12.30 तक रहेगा।

रेल प्रशासन ने भागलपुर- किउल रेलखंड के चलने वाली 12 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया है। कहलगांव, लैलख ममलखा, एकचारी और घोघा स्टेशनों के बीच पटरी का दोहरीकरण तथा यार्ड रिमॉडलिंग को लेकर मेगा ब्लॉक लगाया जा रहा है। यह जानकारी पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ एनके चक्रवर्ती ने दी है। उन्होंने बताया ट्रेनों की चार्ट जारी की गयी है।

ये ट्रेनें कैंसिल

13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस 28 अप्रैल से 12 मई तक

13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस 29 अप्रैल से 13 मई तक

13119 सियालदा-दिल्ली एक्सप्रेस 28 अप्रैल से 12 मई तक

13133 सियालदा-वारणसी एक्सप्रेस 28 अप्रैल से 12 मई तक

13120 दिल्ली- सियालदा एक्सप्रेस 30 अप्रैल, 4,7 एवं 11 मई

13134 वाराणसी-सियालदा एक्सप्रेस 29 अप्रैल से 13 मई तक

53041 हावड़ा-राजगीर पैसेंजर 29 अप्रैल सेे 13 मई तक

53042 जयनगर-हावड़ा पैसेंजर 28 अप्रैल सेे 12 मई तक

53043 हावड़ा-राजगीर पैसेंजर 29 अप्रैलसे 13 मई तक

53044 राजगीर-हावड़ा पैसेंजर 29 अप्रैल से 13 मई तक

53037 साहेबगंज-भागलपुर पैसेंजर 29 अप्रैल से 13 मई तक

53038 भागलपुर-साहेबगंज पैसेंजर 29 अप्रैल से 13 मई तक

ये ट्रेनें डायवर्ट

53403 रामपुर-हाट-गया पैसेंजर वाया दुमका भागलपुर जमालपुर 29 अप्रैल से 13 मई तक चलेगी

53408 जमालपुर-रामपुर हाट पैसेंजर वाया भागलपुर दुमका रामपुर रास्ते चलेगी

ये ट्रेन शॉट टर्मिनेटेड

13236/35 नंबर की दानापुर-साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी सुल्तानगंज तक ही 29 से 13 मई चलेगी ।

ये हुई री- शिड्यूल

14003 मालदा आनंद विहार (न्यू फरक्का) अब मालदा से 9.05 की जगह दिन के 12 बजे खुलेगी। यह सिलसिला 4 , 7 मई और 11 मई तक होगी।

Source – Jagran

Share

This entry was posted in 1 Rail News, General