यात्रीगण ध्यान दें! गर्मियों की छुट्टियों में इस बार सिर्फ 25 रुपये में बुक करें रेलवे का ये रूम!

April 8, 2019, 10:31 AM
Share

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ट्रेन से सफर करने वाला यात्रियों को काफी सुविधाएं देती है. रेलवे सस्ते में सफर कराने के साथ अपने यात्रियों के पॉकेट का भी ख्याल रखती है. यात्रियों को होटल के खर्च से बचाने के लिए रेलवे सस्ते में रूम बुक करने की सुविधा देता है. कई लोगों को जानकारी न होने की वजह से वो इस सुविधा का फायदा नहीं उठा पाते. आइए जानते हैं कैसे IRCTC का रूम बुक करने का प्रोसेस…

सिर्फ 25 रुपये में बुक करें रूम
रेलवे सिर्फ 25 रुपये में रिटायरिंग रूम बुक करने की सुविधा दे रहा है. आप रिटायरिंग रूम में खुद को रिचार्ज कर सकते हैं. IRCTC की वेबसाइट के जरिए आप मिनिमम 3 घंटे और मैक्सिमम 48 घंटे के लिए रिटायरिंग रूम (विश्राम कक्ष) और डॉर्मिटरीज (शयनकक्ष) बुक कर सकते हैं. 3 घंटे तक की बुकिंग है तो 25 रुपये चार्ज देना होता है. वहीं 24 घंटे की बुकिंग पर 100 रुपये और 48 घंटे की बुकिंग पर 200 रुपये तक चार्ज लगता है. यदि आप रूम बुकिंग का पेमेंट डिजिटली करते हैं तो आपको 5 रुपये की छूट भी मिलती है.

Source – News 18

Share

This entry was posted in 1 Rail News, Public Facilities, General, Public Facilities