इटारसी रेलवे स्टेशन : कपलिंग खुलने से दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी, हादसा टला

April 5, 2019, 9:45 AM
Share

रेलवे स्टेशन पर गुड्स ट्रेन की चलते-चलते दो हिस्सों में बंट गई। घटना बुधवार रात की जंक्शन के मेन लाइन की है। शुक्र है कि कपलिंग खुलने की घटना इटारसी रेलवे जंक्शन पर हुई। आउट साइड जंगल या अन्य क्षेत्र में मेन लाइन पर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। सीएंडडब्ल्यू कर्मी व गार्ड की मदद से कपलिंग को जोड़ दिया गया। फिर ट्रेन को रवाना किया गया। गुड्स ट्रेन कहां से कहा जा रही थी। इसके संबंध में रेलवे अधिकारियों ने कुछ भी जानकारी देने से इंकार किया। स्टेशन प्रबंधक एसके जैन ने कहा कपलिंग खुली थी। जिसे जोड़ भेज दिया गया। लेकिन इसकी ज्यादा जानकारी मुझे नहीं है।

डीआरएम ने थर्ड लाइन का किया विंडो निरीक्षण

इटारसी। तीसरी रेलवे लाइन का गुरुवार को भोपाल डीआरएम शोभन चौधुरी ने निरीक्षण किया। डीआरएम ने टॉवर वैगन में बैठ इटारसी से बुदनी तक तीसरी लाइन को देखी है। डीआररएम के निरीक्षण से एक दिन पहले इस ट्रैक पर पहली बार इंजन के रोलिंग टेस्टिंग स्पीड ट्रायल हुआ था। जो सफल रहा। दूसरे दिन डीआरएम रेलवे ट्रैक की स्थिति को टॉवर वैगन में बैठ देखी है। सूत्र बताते है कि 8 अप्रैल को सीआरएम इस नए ट्रैक का निरीक्षण कर सकते है।

Source – Dainik Bhaskar

Share

This entry was posted in 1 Rail News, General