रेलवे की इस गलती से छूट गई कई यात्रियों की ट्रेन, पढ़िए पूरी खबर

April 3, 2019, 12:28 PM
Share

मंगलवार से दून-नैनी एक्सप्रेस संशोधित समय के अनुसार रवाना होनी शुरू हो गई। पहला दिन दर्जनों यात्रियों के लिए मुसीबत बना गया। ट्रेन के समय में परिवर्तन की जानकारी न होने के कारण यात्रियों की ट्रेन ही छूट गई। हैरानी की बात यह रही कि रेलवे स्टेशन परिसर में लगाए गए सूचना पट पर भी पुराना समय ही दर्शाया जाता रहा।

दरअसल, दून स्टेशन में ट्रेनों की समय सारिणी के लगे सूचना-पट में समय नहीं बदला गया। पूरे दिनभर सूचना पट में ट्रेन का पुराना समय शाम 4:15 बजे चलता रहा। जबकि, अब ट्रेन का नया समय 3:35 हो गया है। इससे पहली बार दून-नैनी एक्सप्रेस में सफर करने जा रहे लोग सूचना-पट पर दर्शाये समय के आधार पर प्लेटफॉर्म तक पहुंचे।

वहीं, अन्य कई लोग भी पूर्व की भांति चार बजे से पांच-दस मिनट पहले स्टेशन में पहुंचते रहे और ट्रेन की लोकेशन की ओर जाते रहे, लेकिन वहां ट्रेन खड़ी नजर नहीं आई। दस से 15 मिनट इंतजार करने के बाद भी जब ट्रेन नजर नहीं आई तो लोग इंक्वायरी रूम में पहुंचे और कारण पूछने लगे। तब जाकर उन्हें जानकारी मिली कि ट्रेन का समय बदल गया है और ट्रेन आधा घंटा पहले निकल भी चुकी है।

सूचना पट में संशोधन नहीं हुआ तो गंभीर बात

स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर के अनुसार, यदि सूचना पट में ट्रेन के समय में संशोधन नहीं हुआ है तो यह गंभीर बात है। कर्मियों को तुरंत सूचना-पट में दून-नैनी एक्सप्रेस के संशोधित समय फीड करने को कहा जाएगा।

चार घंटे देरी से रवाना हुई दून-हावड़ा

मंगलवार को दून-हावड़ा एक्सप्रेस की वजह से भी यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। दरअसल, इस ट्रेन को सुबह 7:35 बजे दून स्टेशन पहुंचना था, लेकिन ट्रेन 13 घंटे की देरी से रात 8:35 बजे तक पहुंची। दून स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि देरी से पहुंचने के कारण ट्रेन को चार घंटे की देरी से रात 12:15 बजे के लिए रि-शेड्यूल किया।

फिर संशोधन, आठ से चलेगी जनता एक्सप्रेस

पिछले तीन महीने से रद चल रही जनता एक्सप्रेस (दून-वाराणसी) संचालन की तिथि में एक बार फिर बदलाव किया गया है। रेलवे ने वाराणसी से सात अप्रैल से जनता एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है। दून स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि यह ट्रेन देहरादून से आठ अप्रैल से चलाई जाएगी। बता दें कि इससे पहले यह ट्रेन 15 अप्रैल तक के लिए रद की गई थी। इसे अब बदल दिया है।

Source – Jagran

Share

This entry was posted in 1 Rail News, General