Latest News

Result of Train Manager (Goods Guard) Departmental Exam

ओडिशा में भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के दो डिब्बे अलग हुए, यात्री बचे

April 3, 2019, 11:22 AM
Share

ओडिशा के भुवनेश्वर से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस में सवार यात्री मंगलवार सुबह बाल-बाल बच गए। एक पुल से गुजरते वक्त ट्रेन के दाे डिब्बे कपलिंग खुलने के बाद ट्रेन से अलग हो गए। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पूर्वी तटीय रेलवे के सूत्रों ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब 9:50 बजे हुई। इस दाैरान ट्रेन काठजोरी पुल से गुजर रही थी। पुल पार करने के दौरान ही ट्रेन के दो एसी काेच बी3 और बी4 अलग हो गए। रेलवे कर्मचारियाें ने काफी मशक्कत के बाद इन डिब्बाें काे जाेड़ा अाैर ट्रेन किसी तरह कटक स्टेशन पर पहुंचाई गई। यहां पूरी ट्रेन की जांच की गई। ट्रेन से अलग हाेने वाले डिब्बाें की जगह दो अतिरिक्त डिब्बे लगाने के बाद ट्रेन अागे रवाना की गई।

Source – Dainik Bhaskar

Share

This entry was posted in 1 Rail News, General