4 लाख रुपए बिजली बिल बकाया हाेने के बाद रेलवे ने कैंटीन काे बंद किया, यात्रियाें काे नहीं दी सूचना

March 29, 2019, 12:46 PM
Share

स्टेशन में कैंटीन का संचालन पिछले एक हफ्ते से बंद है। संचालक ने कई महीनों से बिजली बिल नहीं पटाया और 4 लाख रुपए से अधिक का बकाया हो गया है। रेलवे प्रशासन ने एक्शन लेते हुए कैंटीन को बंद कर दिया और दूसरे ठेकेदार को जिम्मेदारी सौंप दी है। हालांकि कैंटीन बंद हाेने की सूचना यात्रियाें काे नहीं दी गर्इ।

छह महीने के लिए कैंटीन का संचालन एक नई कैटरिंग कंपनी करेगी। लेकिन यहां बिजली सप्लाई नहीं होने से कुछ भी नहीं हो रहा है। इस कारण यात्रियों की परेशानी इन दिनों बढ़ गई है। बता दें कि रेल यात्रियों को काफी सस्ते रेट में कैंटीन से खाना-नाश्ता मिलता है। लेेकिन इसके बंद होने से यात्रियों को यह सुविधा नहीं मिल रही है। यात्री फुड प्लाजा व स्टेशन मॉल के रेस्टोरेंट में महंगा खाना-नाश्ता लेने के लिए मजबूर हो रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक पुरानी कंपनी ने यदि बिजली बिल नहीं चुकाया तो उसकी जमा सुरक्षा निधि से यह रकम काट ली जाएगी।

खाने की गुणवत्ता गिरेगी

आईआरसीटीसी के नियमों के तहत कैंटीन का संचालन किया जा रहा है। आईआरसीटीसी ने कैंटीन का टेंडर छह महीने के जारी किया तो मात्र दो लोगों ने इसमें रूचि दिखाई। करीब 25 लाख रुपए मात्र छह महीने के लिए नए ठेकेदार को देना होगा। जानकारों का कहना है कि इतना अधिक लाइसेंस फीस देने के लिए कैंटीन संचालक खान-पान की गुणवत्ता का स्तर गिराएगा।

Source – Dainik Bhaskar

Share

This entry was posted in 1 Rail News, Railway Employee