Latest News

Shri Ram Karan Yadav takes over as General Manager, Central Railway

रेलवे ने 3 माह के लिए रद्द की 62 ट्रेनें

November 15, 2023, 11:44 AM
Share

जनसेवा, जलियांवाला बाग और बरौनी एक्सप्रेस के रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। वहीं रोजाना चलने वाली 30 ट्रेनों के दिनों में कटौती की है। दैनिक यात्रियों सहित दूर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

कोहरे की आशंका को देखते हुए रेलवे ने लंबी दूरी की 62 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। वहीं रोजाना चलने वाली 30 ट्रेनों के दिनों में कटौती की है। वहीं छह ट्रेनों का संचालन बीच रास्ते के स्टेशनों पर करने का फैसला किया गया है। ट्रेनों के रद्द होने से दैनिक यात्रियों सहित यूपी बिहार जाने वाले प्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

जिन यात्रियों ने तीन माह पहले ही ट्रेनों में कंफर्म टिकट ली हुई है, अब उन्हें दूसरी ट्रेनों के विकल्प की तलाश करनी होगी। अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि कोहरे को देखते हुए इस बार उत्तर रेलवे की 98 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

पूर्णतौर पर रद्द

ट्रेन नंबर 14617 बनमनखी-अमृतसर 3 दिसंबर से 2 मार्च 2024 तक, 14618 अमृतसर-बनमनखी 1 दिसंबर से 29 फरवरी, 12241 चंडीगड़-अमृतसर 1 दिसंबर से 29 फरवरी, 12242 अमृतसर-चंडीगढ़ 2 दिसंबर से 1. मार्च, 14606 जम्मूतवी-ऋषिकेश 3 दिसंबर से 25 फरवरी, 14605 ऋषिकेश-जम्मूतवी 4 दिसंबर से 26 फरवरी, 14616 अमृतसर-लालकुआं 2 दिसंबर से 24 फरवरी, 14615 लालकुआं-अमृतसर 2 दिसंबर से 24 फरवरी, 14524 अंबाला-बरौनी 2 दिसंबर से 27 फरवरी, 14523 बरौनी-अंबाला 4 दिसंबर से 29 फरवरी, 14218 चंडीगढ़-प्रयागराज 1 दिसंबर से 29 फरवरी,14217 प्रयागराज-चंडीगढ़ 2 दिसंबर से 1 मार्च, 14674 अमृतसर-जयनगर 5 दिसंबर से 27 फरवरी, 14673 जयनगर-अमृतसर 7 दिसंबर से 29 फरवरी, 19611 अजमेर-अमृतसर 2 दिसंबर से 29 फरवरी, 19614 अमृतसर-अजमेर 3 दिसंबर से 1 मार्च, 18103 टाटा-अमृतसर 4 दिसंबर से 28 फरवरी, 18104 अमृतसर-टाटा 6 दिसंबर से 1 मार्च, 04652 अमृतसर-जयनगर 1 दिसंबर से 28 फरवरी, 04651 जयनगर-अमृतसर 3 दिसंबर से 1 मार्च, 14525 अंबाला-श्रीगंगानगर 1 दिसंबर से 29 फरवरी, 14526 श्रीगंगानगर-अंबाला 1 दिसंबर से 29 फरवरी, 14629 चंडीगढ़-फिरोजपुर 1 दिसंबर से 29 फरवरी, 14630 फिरोजपुर-चंडीगढ़ 1 दिसंबर से 29 फरवरी, 14503 कालका-कटरा 1 दिसंबर से 27 फरवरी, 14504 कटरा-कालका 2 दिसंबर से 24 फरवरी, 22456 कालका-साई नगर शिर्डी 3 दिसंबर से 29 फरवरी, 22455 साई नगर शिर्डी-कालका 5 दिसंबर से 2 मार्च, 14505 अमृतसर-नंगलडैम 1 दिसंबर से 29 फरवरी, 14506 नंगलडैम-अमृतसर 2 दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द रहेगी।

दिनों में कटौती

रोजाना चलने वाली ट्रेन नंबर 14011 आगरा कैंट-होशियारपुर का संचालन 1,4, 6, 8, 11,13,15, 18, 20, 22, 25 दिसंबर को नहीं होगा। इसी प्रकार 14012 होशियारपुर-आगरा कैंट 2 दिसंबर, 5, 7, 9, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26 दिसंबर को रद्द, 11905 आगरा कैंट-होशियारपुर 23, 27 व 29 दिसंबर और 1, 3 व 4 से 5 फरवरी, 7,9, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26 व 28 फरवरी, ट्रेन नंबर 11906 होशियारपुर-आगरा कैंट 28 व 30 दिसंबर, 2, 4 और 5 जनवरी से 6 फरवरी तक, 8, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27 व 29 फरवरी को रद्द रहेगी।

बीच रास्ते रद्द

ट्रेन नंबर 14681 नई दिल्ली-जालंधर इंटरसिटी एक्सप्रेस एक दिसंबर से 29 फरवरी तक अंबाला-जालंधर के बीच चलेगी। इसी प्रकार 14682 जालंधर-नई दिल्ली 2 दिसंबर से 1 मार्च तक जालंधर-अंबाला के बीच चलेगी। उक्त ट्रेनों का संचालन अंबाला-नई दिल्ली के बीच रद्द रहेगा।

 

 

 

 
Railway Employee (App) Rail News Center ( App) Railway Question Bank ( App) Cover art  

Railway Mutual Transfer

(App)
Information Center  ( App)
 
Disclaimer: The Information /News /Video provided in this Platform has been collected from different sources. We Believe that “Knowledge Is Power” and our aim is to create general awareness among people and make them powerful through easily accessible Information. NOTE: We do not take any responsibility of authenticity of Information/News/Videos.
Share

This entry was posted in 1 Rail News, General - Public, General, Public Facilities