Latest News

Result of Train Manager (Goods Guard) Departmental Exam

सुरक्षा को लेकर रेलवे ले रही सोशल मीडिया का सहारा

October 24, 2018, 10:35 AM
Share

अमृतसर रेलवे ट्रैक हादसा के बाद रेल प्रशासन हर स्तर पर जागरुकता अभियान चला रही है। ताकि लोग किसी भी हाल में रेलवे ट्रैक से गुजरने से परहेज कर सकें। इसको लेकर रेलवे का संरक्षा विभाग जहां स्टेशनों व गुमती पर नुक्कड़ नाटक व प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को रेलवे ट्रैक से गुजरने व पार करने के खतरे से अवगत करा रहा है। वहीं रेलवे अब सोशल मीडिया का भी सहारा लेने लगी है।

रेल मंडल व ईसीआर सोशल मीडिया पर पोस्टर बैनर के माध्यम से लोगों को जागरुक करने में लगी है। इसके तहत रेलवे ट्रैक से हमेशा दूरी बनाने, बिना रेलवे ट्रैक की जांच किये पार नहीं करने, रेलवे ट्रैक को आम रास्ता के रूप में प्रयोग नहीं करने, रेलवे गुमती व ट्रैक पार करने के दौरान मोबाइल व ईअर फोन का प्रयोग नहीं करने सहित अन्य अपील कर रही है।

Source – Hindustan Times

Share

This entry was posted in 2 Railway Employee, Public Facilities