रेलवे ने युवाओं को दिया झटका!

May 5, 2022, 12:43 PM
Share

रेलवे में सरकारी नौकरियों के लिए तैयारी कर रहे युवाओं को झटका दिया है. रेलवे ने कहा है कि तकनकी उन्नति के कारण सहायक कुक, बिल पोस्टर, टाइपिस्ट, माली, दफ्तरी बढ़ई, खलासी और पेंटर जैसे पदों कार्य कर रहे कर्मचारियों के पास पर्याप्त काम नहीं रह गए हैं. ऐसे में रेलवे ने खर्च में कटौती के लिए इन पदों को खत्म करने का फैसला लिया है.

Share

This entry was posted in 1 Rail News, General - Public, General Tags: , , , , ,