डीआरएम कार्यालय में नवनिर्मित सी.बी.टी. सेन्टर, सोपान का शुभारम्भ

February 9, 2023, 12:04 AM
Share

डीआरएम कार्यालय में नवनिर्मित सी.बी.टी. सेन्टर, सोपान का शुभारम्भ

 

रेलवे की विभागीय परीक्षाओं को संपादित करने के लिए रेलवे द्वारा नवनिर्मित परीक्षा केंद्र सोपान का शुभारम्भ किया गया। महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय जबलपुर में सोपान-सी.बी.टी. सेंटर का शुभारंभ फीता काटकर किया गया.

इस नवनिर्मित कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सोपान) में 03 कक्ष मे 70 कम्पीयूटर की व्यवस्था कि गई है जिसे भविष्य में 250 तक किये जाने की योजना है वर्तमान मे 70 उम्मीदवारों के लिये कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम से विभागीय परीक्षा आयोजित की जायेगी साथ में एक सर्वर कक्ष की व्यवस्था की गई है. महाप्रबंधक श्री गुप्ता द्वारा सर्वर कक्ष में परीक्षा की व्यवस्था पर अधिकारियों से चर्चा की गयी तथा कर्मचारियों के कम्पीयूटर बेस टेस्ट सुविधाओं से जुड़ी चीजों के बारे में भी अन्य अधिकारियों से बातचीत हुई.

Share

This entry was posted in 1 Rail News, 2 Railway Employee, Rail Development, Railway Employee