Latest News

Result of Train Manager (Goods Guard) Departmental Exam

क्या होता है आउटर? समय से ट्रेन पहुंचने पर भी वहां क्यों रोकते हैं, जानें –

August 7, 2023, 5:29 PM
Share

What is Outer : आप लोगों ने ट्रेन में तो कई बार सफर किया होगा और कई बार आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा कि स्टेशन पर पहुंचने से कुछ दूर पहले ही ट्रेन को रोक लिया जाता है। इस तरह स्टेशन से कुछ दूर पहले ट्रेन रुक जाने पर लोग बोलते है कि इसे आउटर पर रोका गया है।

लेकिन क्या आप जानते है कि आउटर क्या होता है? आउटर का मतलब लोग सोचते है कि ट्रेन को स्टेशन से बाहर रोका है। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। ये रेलवे (Indian Railway) का एक सिग्नल सिस्टम है और इसे हर किसी स्टेशन पर नहीं लगाया जाता वह भी कुछ स्टेशनों पर ही उपलब्ध है।

ऐसे स्टेशन जहां पर रेड और ग्रीन दो ही सिग्नल होते हैं वहां पर आउटर को लगाया जाता है। ऐसे स्टेशन होते है जहां पर पीली लाइट नहीं होती है और सिर्फ रेड लाइट और ग्रीन लाइट ही देखने को मिलती है। इस प्रकार के स्टेशन को बी क्लास या बी ग्रेड स्टेशन कहा जाता है। यहां पर स्टेशन पर लगने वाले होम सिग्नल से पहले आउटर सिग्नल लगाया जाता है।

Share

This entry was posted in 1 Rail News, 3 Always Important, General - Public, Rail Development, General, Public Facilities